Shayad - Arijit Singh Lyrics

Singer | Arijit Singh |
Singer | Pritam |
Song Writer | Irshad Kamil |
Lyrics:
शायद कभी ना कह सकूँ मैं तुमकोकहे बिना समझ लो तुम शायद
शायद मेरे ख़याल में तुम इक दिन
मिलो मुझे कहीं पे गुम शायद
जो तुम ना हो.. रहेंगे हम नहीं
जो तुम ना हो.. रहेंगे हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा तुमसे कम नहीं
जो तुम ना हो.. तो हम भी हम नही
जो तुम ना हो.. तो हम भी हम नही
ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा तुमसे कम नहीं
आँखों को ख़ाब देना
ख़ुद ही सवाल करके
ख़ुद ही जवाब देना तेरी तरफ से
बिन काम, काम करना
जाना कहीं हो चाहे
हर बार ही गुज़रना तेरी तरफ से
ये कोशिशें तो होंगी कम नहीं
ये कोशिशें तो होंगी कम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा तुमसे कम नहीं
जो तुम ना हो.. रहेंगे हम नहीं
जो तुम ना हो.. तो हम भी हम नहीं
ना चाहिए कुछ तुमसे ज़्यादा तुमसे कम नहीं
जो तुम ना हो..
जो तुम ना हो..
जो तुम ना हो..
0 Comments